अभ्यास : प्रश्न और उनके उत्तर
प्रश्न 1. क्या सभी जीव-जन्तु एक ही प्रकार का भोजन करते हैं?
उत्तर – नहीं, सभी जीव-जन्तु एक ही प्रकार का भोजन नहीं करते हैं ।
प्रश्न 2. किन्हीं चार पौधों के नाम लिखिए तथा बताइए कि उनके कौन-से भाग का उपयोग भोजन में करते हैं ?
उत्तर—वे चार पौधे निम्नलिखित हैं जिनके विभिन्न भाग भोजन के रूप में उपयोग करते हैं
(i) मटर – साग, सब्जी, दाल तथा सत्तू ।
(ii) चना – साग, सब्जी, दाल तथा सत्तू ।
(iii) सरसों – साग, दानों से तेल तथा मसाला ।
(iv) मकई – भुट्टा, भूँजा, भात, सत्तू तथा रोटी ।
प्रश्न 3. चार जन्तुओं के नाम लिखिए और उनसे प्राप्त उत्पादों को बताइए ।
उत्तर ––(i) गाय, (ii) भैंस, (iii) बकरी, (iv) मुर्गी ।
(i) गाय – दूध, दही, घी, मक्खन, चमड़े से बने जूता-चप्पल एवं अन्य सामान ।
(ii) भैंस – दूध, घी, मक्खन, खोआ, पनीर, मिठाई, चमड़े से बने चूता-चप्पल - एवं अन्य सामान
(iii) बकरी – दूध, मांस, चमड़ा । (iv) मुर्गी-मांस, अण्डा ।
प्रश्न 4. मिलान कीजिए :
कॉलम-1 कॉलम - 2
(क) शाकाहारी (क) मांसाहारी जन्तु हैं
(ख) शेर और बाघ (ख) जन्तु उत्पाद हैं
(ग) दूध, अण्डा, मांस (ग) मधुमक्खी के छत्ते से प्राप्त होता है
(घ) शहद (घ) पादप एवं पादप उत्पाद खाते हैं
उत्तर : (क) → (घ), (ख) → (क), (ग) → (ख), (घ) → (ग) ।
प्रश्न 5 दिए गए रिक्त स्थानों की पूर्ति उपयुक्त शब्दों से कीजिए ।
( गन्ना, सर्वाहारी, ऊर्जा, शाकाहारी )
(क) हमें शक्कर गन्ना से प्राप्त होता है ।
(ख) बंदर शाकाहारी जन्तु है।
(ग) भोजन से हमें ऊर्जा मिलती है ।
(घ) मनुष्य एवं तिलचट्टा सर्वाहारी जन्तु हैं ।
प्रश्न 6. दिए गए शब्दों से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए:
(शाकाहारी, पादप, दूध, मांसाहारी)
(क) बाघ एक मांसाहारी जंतु है क्योंकि यह केवल मांस खाता है।
(ख) हिरण केवल पादप-उत्पाद खाता हैऔर इसलिए इसे शाकाहारी कहते हैं ।
(ग) तोता केवल पादप उत्पाद खाता है।
(घ) जो दूध हम पीते हैं, वह प्रायः गाय, भैंस या बकरी से प्राप्त होता है, इसलिए यह जंतु-उत्पाद है।
कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर
प्रश्न 1. हमें भोजन की आवश्यकता क्यों होती है ?
उत्तर – हमें भोजन की आवश्यकता जीने के लिए तथा ऊर्जा प्राप्त करने के लिए होती है।
प्रश्न 2. भोजन से हमें क्या-क्या मिलते हैं ?
उत्तर – भोजन से हमें विटामिन, प्रोटीन, वसा, लवण, खनिज, आयरन, कैल्सियम आदि मिलते हैं। यदि एक शब्द में कहें तो भोजन से हमें ऊर्जा मिलती है।
प्रश्न 3. भोजन के लिए दूसरे जीवों पर आश्रित जन्तुओं को क्या कहते हैं?
उत्तर – भोजन के लिए दूसरे जीवों पर आश्रित जन्तुओं को परजीवी कहा जाता है। प्रश्न 4. क्या हमें सभी पौधों का उपयोग खाने के रूप में करना चाहिए? उत्तर – नहीं, हमें सभी पौधों का उपयोग बिना सोचे-समझे खाने के रूप में उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये विषैले भी हो सकते हैं ।
प्रश्न 5. क्या फूल और मकरंद सदैव उपलब्ध होते हैं?
उत्तर—नहीं, फूल और मकरंद (मीठे रस) वर्ष के केवल कुछ महीनों में ही उपलब्ध होते हैं।
प्रश्न 6. पौधे जल का उपयोग कहाँ से करते हैं?
उत्तर–पौधे जल का उपयोग धरती के अंदर से अपने जड़ों द्वारा करते हैं।
प्रश्न 7. प्रकाश संश्लेषण की विधि क्या है ?
उत्तर – पौधे सूर्य की रोशनी में अपनी हरी पत्तियों पर अपना भोजन जिस विधि से तैयार करते हैं, उसे 'प्रकाश-संश्लेषण' की विधि कहते हैं ।
प्रश्न 8. कॉलम 1 में दिए गए खाद्य पदार्थ का मिलान कॉलम 2 से कीजिए ।
कॉलम-1 कॉलम - 2
दूध, दही, पनीर, घी दूसरे जंतुओं को खाते है
पालक, फूलगोभी, गाजर पादप एवं पादप-उत्पाद खाते हैं ।
शेर एवं बाघ सब्जियाँ हैं ।
शाकाहारी सभी जन्तु उत्पाद हैं ।
उत्तर :
कॉलम-1 कॉलम - 2
दूध, दही, पनीर, घी सभी जन्तु उत्पाद हैं
पालक, फूलगोभी, गाजर सब्जियाँ हैं
शेर एवं बाघ दूसरे जंतुओं को खाते हैं
शाकाहारी पादप एवं पादप-उत्पाद खाते हैं
-
0 Comments